केंद्रीय मंत्री पारस भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल से अस्पताल जाकर मिले

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस तीन दिवसीय दौरे पर आज 15 जुलाई को पटना पहुंचे। जहा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पटना पहुंचने के उपरांत केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान जाकर भाजपा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।मीडिया को संबोधित करते हुए श्री पारस ने कहा कि महागठबंधन सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी डंडे से पिटाई की गई जिसमे अनेकों नेता बुरी तरह से घायल हो गए महागठबंधन सरकार की सोची समझी साजिश थी। श्री पारस ने कहा कि नीतीश सरकार जनता की आवाज को लाठी के बल पर दबाना चाहती है, आगे श्री पारस ने कहा कि लोकतंत्र में जब सरकार तानाशाह हो जाती है तो उस सरकार का जाना तय है, महागठबंधन सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री श्री पारस के साथ बिरेश्वर सिंह, सरवन अग्रवाल, केशव सिंह, अंबिका प्रसाद बिनु, इंजी विजय सिंह, रंजीत कुमार, उपेंद्र यादव, घनश्याम कुमार दाहा, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, पारसनाथ गुप्ता, कामेश्वर सिंह, शिवनाथ पासवान, शक्ति पासवान, आकाश यादव, सौलत राही, चंदन कुमार, अंकित दुबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

You may have missed