नीतीश कुमार जी का ‘जनरल डायर’ के रूप में ‘ नया जन्म’ : सम्राट चौधरी

बिहार भाजपा के अध्यक्ष  सम्राट चौधरी ने पुलिस द्वारा लगातार आंदोलनकारियों, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, फायरिंग पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं को देखने से ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार जी का ‘जनरल डायर’ के रूप में नया जन्म हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन आता है। यह विभाग पूरे प्रदेश में विधि-व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिम्मेदार होती है।

उन्होंने कहा कि समय से इसके तहत आने वाली बिहार पुलिस प्रदेश भर में अराजकता समाप्त करने की जगह शांति पूर्वक हो रहे आन्दोलनों में लाठी चार्ज और गोलीबारी जैसे कांड के लिए ज्यादा चर्चित हो रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि पटना में पुलिस ने किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस वालों ने किसान सलाहकारों को सड़क पर गिरा गिराकर उनपर लाठियां बरसाईं। इसके बाद सभी को वहां से लाठियां बरसाते हुए खदेड़ा।

इसके बाद बिहार भाजपा द्वारा निकाले जा रहे शांति मार्च में भी लाठी चार्ज किया गया जिसमे एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी एवं बहुत सारे कार्यकर्ता चोटिल भी हो गए।

कटिहार में ख़राब बिजली व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाने पर पुलिस द्वारा गोलीबारी की गयी जिसमे दो युवक की मौत हो गयी।

पूर्व में भी जब स्टूडेंट्स आंदोलन कर रहे थे तो उनपे बर्बता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं से लगता है  नीतीश कुमार का जनरल डायर के रूप में पुनर्जन्म हुआ है।

You may have missed