भारत को पहला मेडल दिलानेवाली मनु भाकर को विधान सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलानेवाली मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहराकर देश को गौरवान्वित कर रही हैं। देश को अपनी बेटियों पर गर्व है। गौरतलब है कि भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पेरिस ओलंपिक में मनु ने भारत को पहला मेडल दिलाया है।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिये पहला पदक जीतने वाली सुश्री मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की बेटी सुश्री मनु भाकर ने ओलंपिक खेल के 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।

You may have missed