आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु सरकार द्वारा विशेष अभियान की तिथि सात अगस्त तक विस्तारित की गयी

राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) अन्तर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है। पटना ज़िला में आज लगभग आठ सौ स्थलों पर कैम्प लगाया गया एवं 14,677 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में स्पेशल ड्राइव चल रहा है। अनेक वार्ड्स में इवनिंग एवं नाईट कैम्प भी लगाया गया है। जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को कार्ड्स निर्माण में तेज़ी लाने का निदेश दिया है।

आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु सरकार द्वारा विशेष अभियान की तिथि सात अगस्त तक विस्तारित की गयी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु लक्ष्य के अनुसार युद्धस्तर पर मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में अंतर्विभागीय समन्वय रखें। जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढ़ंग से अभियान का संचालन करे।

=======================
राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पटना जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में कैम्प लगाया गया है। Google Play store से Ayushman app डाउनलोड कर या beneficiary.nha.gov.in पर क्लिक कर घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड बनवाने के लिए आगे आएँ।……. जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह
=======================

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, पटना को शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

You may have missed