
माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नही लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते!…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2023
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की हीं नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की जीत है।
ये सत्य और न्याय के साथ हीं देश के संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादाओं की जीत है। जो लोग अहंकार वश सत्ता का बेजा इस्तेमाल करते हुए संसदीय लोकतंत्र को रौंदने और अधिनायकवादी व्यवस्था स्थापित करने का सोच पाल रहे हैं , सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला उनके गाल पर एक करारा तमाचा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की सांसदी जाने के 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर ही रोक लगा दी है। जिसकी वजह से उनकी सांसदी गई थी। राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में निचली अदालतों ने 2 साल की सजा सुनाई थी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, ‘जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।’ हालांकि, सुनवाई की नई तारीख अभी नहीं बताई गई है।
स्नेह, आदर और विश्वास की सौगात!#INDIA pic.twitter.com/WoKRRNYBwF
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 4, 2023