CDPO को नही पता मिनी आंगनबाड़ी किसके मकान में संचालित हो रहा है
न्यूज़ डेस्क – हिलसा नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 में अवस्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों को टेक होम राशन नहीं दिया जा रहा है। मिनी आंगनवाड़ी केंद्र कहां संचालित हो रहा है यह भी किसी को पता नहीं है। बताया जाता है कि सरकार के द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए नगर परिषद हिलसा के वार्ड नंबर 16 में एक वर्ष पूर्व सूर्य मंदिर तालाब के नजदीक एक मकान में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोला गया था। जिसका संचालन कर रही आंगनबाड़ी सेविका ने पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत समिति सदस्य के पद पर नामांकन कराने के पूर्व ही सेविका के पद से अपना इस्तीफा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास सौंप दिया था। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय के बड़ा बाबू एवं ऑपरेटर की मिलीभगत से इस मिनी आगनबाडी केन्द्र को संचालित करने के नाम पर प्रति मिलने वाली टेक होम राशन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। लाभुकों को टेक होम राशन नहीं दिया जा रहा है। अधिकांश लाभुकों को मिनी आंगनवाड़ी केंद्र के बारे में भी जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि टेक होम राशन लाभुकों के बीच वितरण किया गया है या नहीं यह जांच के बाद पता चल पाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी किसके मकान में संचालित हो रहा है इसके बारे उन्हें जानकारी नहीं है।