मंदिर निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी , जख्मी pmch रेफ़र
न्यूज़ डेस्क – बुधवार को सुबह चिकसौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह बगीचा गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नाजुक हालत में उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। घायल युवक की पहचान शाह बगीचा गांव निवासी राज बलम उर्फ कारू प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ मलू के रूप में किया गया है। घायल युवक संतोष उर्फ मलू कुमार ने गांव के ही कपलदेव प्रसाद के पुत्र जितेन्द्र कुमार उर्फ मगल,राज बलम प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, राज कुमार उर्फ पप्पू प्रसाद, अरुण कुमार अनुज उर्फ ललू कुमार, पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे छोटा भाई मंटू कुमार और चचेरा भाई राकेश कुमार ,दीपक कुमार के साथ मंदिर निर्माण को लेकर साफ सफाई का काम कर थे। जिस पर विरोध करते हुए गोली चलाने लगा जहां गोली हमारे पैर में लगी। परिजनों ने इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।
ख़बर लिखे जाने तक बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर ने घायल युवक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के संबंध में चिकसौरा थाना अध्यक्ष चंद्रोदय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गोली मारने वाला एक मुख्य अपराधी कपलदेव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ मंगल को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है।
रिपोर्ट -धनपत