राजनीति में उचित हिस्सेदारी नहीं देने वालों को सबक सिखाएगी बढ़ई समाज ,रैली में उठी आवाज

बढई विश्वकर्मा समन्वय समिति की ओर से पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में  बढई अधिकार रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ये रैली बढई को आबादी के अनुसार सत्ता में हिस्सेदारी ,विश्वकर्मा आयोग का गठन ,बढई को अनुसूचित जाति में शामिल करने और सभी बढई को कल्याण बोर्ड से निबंधित  करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर आयोजित की गई थी |

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपूजन ठाकुर मदन शर्मा और अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से की |रैली में हजारों की संख्या में बढई समाज के लोग पूरे बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे थे ,नीतीश कुमार के गृह जिले से भी हजारो की संख्या में लोग अलग अलग बसों से आये थे ,जिले के हिलसा प्रखंड के बढई संघ हिलसा के राजीव रंजन ,नीरज कुमार ,विनय मिस्त्री ,उदय कुमार ,कमलेश कुमार पप्पू ,जयकांत शर्मा ,घनश्याम प्रसाद ,सिद्धनाथ मिस्त्री ,नीतीश कुमार ,रंजित कुमार ,उमा मिस्त्री ,गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों लोग भी इस रैली में पहुंचे |

 इस मौके पर राम भरोसे शर्मा ने कहा आजादी के 77 वर्षों बाद भी यह समाज उपेक्षित है ,वही हिलसा से आये राजीव रंजन ने कहा कि सरकार को हमारी उपस्थिति को नजरअंदाज करना आने वाले लोकसभा चुनाव में महंगा पड़ सकता है ,वही नीरज ने कहा कि अगर इस चुनाव में राजनितिक पार्टीयाँ बढ़ई समाज को नजरअंदाज करने की कोशिस कि इसका खामयाजा उसे भुगतना पड़ेगा और वो मेरे बगैर सत्ता के करीब नहीं पहुँच पाएगी | जयकांत शर्मा ने कहा आज भी बढ़ई समाज के लोगों के सामने आजीविका चलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है लेकिन सरकार वोट लेने के अलावे इस समाज के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाती है |

You may have missed