इलेक्ट्रोल बॉन्ड मामलों में नरेंद्र मोदी को इस्तीफा करना चाहिए – राघवेन्द्र कुशवाहा
जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट के इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर दिए गए फसलों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में काला धन को रोकने के नाम पर शुरू किए गए इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर 13000 करोड रुपए से अधिक का भयंकर घोटाला हुआ है. इसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार को लेनी होगी क्योंकि बॉन्ड का अधिकांश हिस्सा भाजपा के ही खातों में जमा हुआ है और सरकारी योजनाओं का लाभ बॉन्ड खरीदने वाले उद्योगपतियों को दिया गया है. इस बात का खुलासा एसबीआई के द्वारा दिए जाने वाली सूची से स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित अवधि के बीच में यदि एसबीआई बॉन्ड खरीदने वालों की सूची सार्वजनिक नहीं करेगी तो जन अधिकार पार्टी इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.
श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं कि सार्वजनिक सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के नाम पर लाभार्थियों से सरकार मोटी रकम अप्रत्यक्ष रूप से चंदा के नाम पर वसूल रही है. आज उन्हीं बातों को बल मिला है.
देश की आम जनता के साथ भद्दा मजाक करने वाली मोदी सरकार को इस्तीफा करके नैतिकता और सुचिता का परिचय देना चाहिए.