
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 06 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का चौधरीबांध स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का 23.57/23.59 बजे तथा दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का 02.38/02.40 बजे चौधरी बांध स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
2. गाड़ी सं. 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव – दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस का 00.58/01.00 बजे तथा गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का 03.41/03.43 बजे लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव प्रदान किया गया है।
3. गाड़ी सं. 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का पतरातू स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस का 23.16/23.18 बजे तथा दिनांक 28.02.2024 से गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस का 00.33/00.35 बजे पतरातू स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
4. गाड़ी सं. 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन पर ठहराव- दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 14.18/14.20 बजे तथा गाड़ी सं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 20.07/20.09 बजे चैनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
5. गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस का 21.45/21.47 बजे तथा दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का 07.55/07.59 बजे कोडरमा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
6. गाड़ी सं. 22911/22912 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का 23.24/23.26 बजे तथा दिनांक 29.02.2024 से गाड़ी सं. 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का 01.03/01.05 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।