
3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी दलों ने संयुक्त रूप से जन विश्वास महारैली का आयोजन किया है और इसके लिए पूरे बिहार में जहां एक तरफ तेजस्वी यादव घूम घूम कर निमंत्रण देने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनके सहयोगी दल कांग्रेस या फिर वामपंथी दल सभी लोग इस रैली को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं ,खास करके राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ,पूर्व विधायक ,पूर्व सांसद और संगठन के जितने भी नेता हैं चाहे वह बड़े नेता हो या फिर छोटे नेता सभी लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और 3 मार्च को प्रस्तावित गांधी मैदान में होने वाले जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जुटाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं l
इस रैली में नीतीश कुमार के गृह जिले से भी भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है और इसको लेकर आज एकंगर सराय और इस्लामपुर में अलग-अलग दो बड़ी बैठकें हुई जिसमें इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने क्षेत्र के प्रखंड कमेटी के सदस्य पंचायत के अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक की और लोगों से आह्वान किया कि वह भारी तादाद में 3 मार्च को होने वाले पटना की रैली में पहुंचने का काम करें ,
आपको मालूम होगा पिछले दिनों 24 फरवरी को ,एकंगरसराय के सुखदेव अकादमी में तेजस्वी यादव की एक बहुत बड़ी जनसभा हुई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग उनके भाषण को सुनने आए थे और इस भीड़ को देखकर तेजस्वी यादव भी काफी गदगद थे और उन्होंने स्थानीय विधायक राकेश कुमार रोशन का आभार जताते कहा कि सभा में आये हुए सभी लोगों को पटना के गांधी मैदान में ले चलने की जिम्मेदारी आपकी है और आप इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं, तेजस्वी के इस निर्देश के बाद स्थानीय विधायक लगातार अपने विधानसभा सहित नालंदा जिले के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं बताया जा रहा है कि सिर्फ इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में सैकड़ो वाहन के माध्यम से लोग रैली के एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाएंगे ताकि रास्ते में ट्रैफिक का सामना न करना पड़े और समय पर रैली में लोग शरीक हो सके |