
जमुई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में नीतीश ने कहा कि हम सभी २००५ से ही साथ हैं और हमलोगों ने जो काम किया वो किसी ने नहीं किया ,लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे लेकिन आज देर रात लोग सड़क पर घूमते रहते हैं |
प्रधानमंत्री मोदी को नमन करते हुए कहा कि आपने जो किया है उसके एवज में हम तो चाहते है कि आप ४०० से भी अधिक सीटों से आप प्रधानमंत्री बने |