हाजीपुर में चिराग पासवान को हराने के लिए हुई बड़ी बैठक
हाजीपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों की जागरूक मतदाता महापंचायत का आयोजन इंजीनियर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में आज पासवान चौक स्थित फन प्वाइंट रिजॉर्ट में किया गया. इस दौरान महापंचायत में शामिल हो रहे तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक प्रबुद्धजनों ने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के हित में ध्वनिमत से चिराग पासवान को हराने और हाजीपुर के ही बेटे राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया. ख़ास कर सवर्ण समाज ने साफ़ कह दिया कि जिस तरह से वैशाली लोकतंत्र की जननी को राजतंत्र में बदलने का कार्य किया जा रहा है, वह क्षमा योग्य नहीं है. महापंचायत में कई जनप्रतिनिधि ,किसान, व्यवसायी व नौजवान के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर अपने संबोधन में इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा कि इस महाजुटान सवर्ण समाज की सक्रियता एवं व्यापक भागीदारी ने यह सुनिश्चित कर दिया कि सवर्ण समाज काफी आक्रोश में है. महापंचायत का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि हम एवं हमारे जैसे बहुत सारे लोगों ने तन मन और धन से लोजपा (रामविलास)पार्टी को ऊंचाई पर लाने का कार्य किया, लेकिन इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दोहरे चरित्र को देखा तो काफी आहत हुआ और एक साथ 22 ऊर्जावान संघर्ष के साथी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया . हम सभी साथियों ने निर्णय किया की बिहार को बचाना है तो चिराग पासवान के बहुरूपिया चरित्र को जनता के बीच उजागर करना होगा. जो संघर्ष के दिनों के साथी का ना हुआ, वो हाजीपुर की जनता का क्या होगा!
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के इस नाटकीय चरित्र के कारण ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की जगह आम जनता कहने लगी है “परिवार फर्स्ट और पैसा फर्स्ट”. चिराग पासवान कहते हैं कि वे पिता की विरासत को संभालने हाजीपुर आया हूं. इससे यह सिद्ध होता है कि उनकी मंशा आदरणीय बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान के खिलाफ है. पिता की राजनीतिक विरासत पुत्र संभाले, इसका जिक्र संविधान में कही नही है. यह प्रजातंत्र है और जनता अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनती है, सिर्फ पिता के नाम पर कितना दिन राजनीति करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस महापंचायत के माध्यम से समाज का फैसला सर्वोपरि है और हाजीपुर की संपूर्ण जनता चिराग पासवान के खिलाफ है. चौक- चौराहे,गली- मोहल्ले, हाट-बाजार सभी जगह आम चर्चा है कि चिराग पासवान टिकट बेचकर राजनीति को कलंकित करने का कार्य किया है. जो व्यक्ति अपने पार्टी के कर्मठ साथियों के संघर्ष को बेच सकता है, वह हाजीपुर के जनता की भावनाओं को तो जरूर हो बेच देगा. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान अब भरोसेमंद चेहरा नहीं रह गए हैं. इसलिए जनता ने इनको सबक सिखाने का मन बना लिया है.
महापंचायत का आयोजन ई. रविन्द्र सिंह ने की. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने की. संचालन पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने की. मंच पर पूर्व मंत्री श्रीमती रेणु कुशवाहा, विजय कुशवाहा, पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह, विज्ञान स्वरूप सिंह, मोहन मिश्रा, राम प्रवेश झा, राम नरेश सिंह, शशि सिंह, सोनू सिंह, निशांत, अभिषेक सिंह, राजीव ठाकुर, नन्दलाल राय, श्रीमती राजमणि देवी, नीरजा सिंह, करनी सेना के वैशाली जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह गुड्डू, पंकज सिंह, हीरालाल शाह, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, मुंद्रिका सिंह, अनिल सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.