आरोग्य भारती द्वारा स्वस्थ ग्राम एवं पर्यावरण विषय पर परिचर्चा का किया गया आयोजन
बुधवार को मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सभागार में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित स्वस्थ ग्राम एवं पर्यावरण विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी डॉ पुष्पा प्रियदर्शी डॉ धर्मेंद्र सहित संस्थान के सभी पैरामेडिकल स्टाफ और संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वस्थ ग्राम के राष्ट्रीय संयोजक सदाशिव और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र राय और आरोग्य भारती के सभी वरीय पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्चा की गई कि कैसे हम पर्यावरण को बचाएंगेl डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी को हम स्वस्थ ऑक्सीजन उपलब्ध करा सके।
इसके अलावा मुख्य अतिथि सदाशिव ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए स्वस्थ ग्राम अभियान को आगे बढ़ना होगा ,वहीं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र ने कहा कि हमें बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी भी उसका अनुपालन कर सके l