
हिलसा थाना क्षेत्र के बड़ी घोसी गांव निवासी डोमन पांडे के घर मे खाना बनाने के दौरान वीते शुक्रवार को भीषण आग लग गया था। इस अग्निकांड में सात माह की बहन और आठ साल के भाई दोनो बुरी तरह से झुलस गया था।इस आगलगी में घर का सारा सामान भी खाक हो गया है दाने दाने के मोहताज थे पैसे के अभाव के कारण परिजन दोनो बच्चों को पीएमसीएच से घर लेकर चले आए जहाँ इलाज के अभाव में दोनो बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।समुचित इलाज नही मिलने से बच्चों की हालत बिगड़ती जा रही थी।पीड़ितों की दर्द को भले ही स्थानीय प्रशासन को महसूस नही हो सका लेकिन समाचार पत्रों में छपी खबर के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठन के लोगो ने उनके मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है।
सोमवार को मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एव युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार के अलावे आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओ ने मदद करने के लिए उनके घर पर पहुचे जहाँ नबजात बच्ची की हालत देख सभी लोग सिहर गए। उनकी माली हालत पर गहरी चिंता किए।इन्होंने पीड़ित परिवार को न सिर्फ 23 हजार रुपया नगद , खाद सामग्री की मदद की बल्कि दोनो बच्चों का समुचित इलाज करवाने का पूरा भार उठाया है।
समाजसेवीयो ने कहा कि इन दोनों बच्चों के इलाज में जो भी खर्च होंगे हमलोग पूरा करेंगे यहाँ तक कि परिवार हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। कहा इस अग्निकांड ने इस परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है इनके पास खाने पीने की चिंता तो छोड़िए बच्चों को इलाज कराने का पैसा नही है। हमलोग को समाचार पत्रों से जानकारी मिला उसके बाद इन पीड़ित परिवार से मिलकर जो बन पड़ा मदद किया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा देने एव बच्चों के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की।इस मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, विकास , रूपेश पटेल, संजय गराई, कृष्णा भारती,सुधांशू कुमार,आरएस एस के संजीव कुमार,सुव्रत हलदर, राजीव कुमार,पप्पू वर्मा, गोपाल जी,राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, बबलू कुमार, राजेश कुमार, पंकज पांडे, मदन पांडे आदि मौजूद रहे।