
विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के अवसर पर आज सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में डा. सुबोध कुमार मिश्रा, चिकित्सा निदेशक के नेतृत्व में जन-जागरूकता के तहत ओ.पी.डी. परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के देखभाल पर केन्द्रित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस संगोष्ठी में डा. अरविंद कुमार ओझा, अ.मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/शिशु रोग द्वारा समग्र रूप से नवजात शिशु की देखभाल एवं उनसे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं के बारे में जानकारी दी गई । डा. संध्या किरण, अ.मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/सामान्य सह स्त्री रोग विशेशज्ञ के द्वारा गर्भावस्था एवं प्रसव के समय उचित देखभाल एवं समस्याओं का निवारण विषय पर व्याख्यान दिया गया । इस अवसर पर डा. हरीश कुमार एवं डा. नेहा राजनंदिनी, डी.एन.बी. स्टूडेंट के द्वारा मातृ एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य विषय पर प्रजेंटेशन दिया गया । इस संगोष्ठी में बहुत बड़ी संख्या में मरीज तथा उनके परिजन, पारामेडीकल कर्मचारी एवं इस अस्पातल के अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए । संगोष्ठी का संचालन डा. स्वीटी कुमारी, मंडल चिकित्सा अधिकारी/पैथ के द्वारा की गई ।
विदित हो कि वर्ल्ड हेल्थ डे की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के गठन के साथ जुड़ी है । WHO की स्थापना 07 अप्रैल, 1948 को हुई थी और इसी दिन हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । तब से लेकर आज तक हर साल एक खास थीम के साथ वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है । इस बार का थीम – मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर आधारित ‘‘स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य‘‘ (Healthy Beginning, Hopeful Future) रखा गया है ।