
बिहार ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु राज्य के 37 जिलों के मुख्यालयों में प्रथम चरण एवं पटना जिले में द्वितीय चरण की काउन्सलिंग-सह-नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 6:00 बजे तक जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 1529 रिक्त पदों पर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया जिसमें कुल 106 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, 1288 अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा 1005 सफल अभ्यर्थियों को अब तक माननीय सरपंच द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 141 अभ्यर्थी काउन्सलिंग के दौरान अयोग्य पाए गए हैं। जिलों में काउन्सलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया अभी भी जारी है। सफल अभ्यर्थियों का योगदान भी काउन्सलिंग के उपरांत स्वीकृत कर लिया गया।
नियोजन की इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट तथा विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से निरंतर प्रदान की गई। साथ ही आवेदन, औपबंधिक मेधा सूची, आपत्ति निवारण, अंतिम मेधा सूची एवं काउन्सलिंग-सह-नियोजन से जुड़ी अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण की गई।
सरपंचों की सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई प्रक्रिया
नियोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में माननीय सरपंचों की सक्रिय सहभागिता से पूरी प्रक्रिया न केवल समय पर पूर्ण हो पाई बल्कि इनके द्वारा अभ्यर्थियों को अफवाहों के प्रति जागरूक करते हुए प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। ऑनलाइन आवेदन से ले कर अब तक काउन्सलिंग-सह-नियोजन की पूरी प्रक्रिया विभाग द्वारा पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए तीन माह से भी कम समय में पूर्ण कर ली गई।
आने वाले समय में न्यायमित्र की नियोजन प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के लिए विभाग प्रयत्नशील है।