
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दिनांक 29 अप्रैल, 2025 को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में दानवीर भामाशाह का भव्य जयंती समारोह मनाया जायेगा, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रेमचंद गुप्ता, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, विधायक श्री संजय प्रसाद गुप्ता, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्री राजेश गुप्ता, विधान पार्षद श्री बिनोद जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीतू जायसवाल, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पी0 के0 चौधरी, पूर्व प्रत्याशी मदन साह, सुशील साह, मोहन गुप्ता, अरूण साह, गोपीचन्द, जिला पार्षद हाकिम प्रसाद, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, भाई अरूण कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नेतागण को आमंत्रित किया गया है।
श्री रणविजय साहू ने आगे कहा कि बिहार में लगातार हत्या, लूट और अपहरण की वारदातें हो रही है, जिसके कारण व्यवसायिक वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिस तरह से सहरसा में चौमिंग व्यवसायी निर्मल साह की निर्मम हत्या की गई उससे मानवता शर्मसार हो गया है। जहां निर्मल साह की हत्या के बाद उसका सिर काटकर अपराधी ले गये और आज तक पुलिस न तो अपराधी को पकड़ पायी है और ना ही उनके सिर की खोज पायी है। बिहार में कैसा राज चल रहा है यह स्पष्ट रूप से दिखता है। सरकार का एकबाल समाप्त हो गया है। वर्तमान सरकार अपराध के मामले में झूठ परोस रही है। हत्या और लूट को कहीं न कहीं सत्ता में बैठे हुए लोगों के द्वारा संरक्षण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई होने के वजह नेता, पदाधिकारी इस मामले पर टुकुर-टुकुर देख रहे हैं। इन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार में नरेन्द्र मोदी को सत्ता में आये हुए ग्यारह साल हो गया लेकिन व्यवसायियों के लिए अच्छे दिन कब आयेंगे इसके इंतजार में लोग बैठे हुए हैं लेकिन लगता है कि अच्छे दिन का वादा करने वाले लोग कहीं न कहीं व्यवसायिक हितों का हर स्तर पर नुकसान कर रहे हैं।
श्री साहू ने आगे कहा कि बिहार में लालू प्रसाद जी ने व्यवसायी समाज को हर स्तर पर मान-सम्मान दिया और तेजस्वी जी व्यवसायियों के हितों के लिए और उनको हर स्तर पर मान-सम्मान मिले इसके लिए सत्ता में रहते हुए हिस्सेदारी दी और विपक्ष में रहकर व्यवसायियों पर होने वाले अत्याचार, हत्या, लूट की घटनाओं पर संघर्ष और आन्दोलन चलाकर व्यवसायियों में अपना विश्वास मजबूत किये हैं। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा व्यवसायियों के हक और अधिकार तथा मान-सम्मान के प्रति जो अपना संकल्प दिखाया है उसके बाद से व्यवसायी वर्ग इस बात का मन बना चुके हैं कि सकारात्मक सोच और व्यवसायी के हितों की रक्षा के प्रति संकल्पित श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आने वाले समय में बिहार की सत्ता में स्थापित करने के लिए व्यवसायी वर्ग हर स्तर पर उनके साथ खड़े रहें और उन्हें आने वाले चुनाव में समर्थन देकर बिहार की सत्ता का बागडोर देने के लिए व्यवसायी वर्ग उनके साथ खड़े हैं और उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
इससे पहले व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक हुई जिसका संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने की।
इस अवसर पर विधायक संजय प्रसाद गुप्ता, राजद नेता हाकिम प्रसाद, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरूण कुमार, डॉ0 पी0 के0 चौधरी, मदन साह, अमित गुप्ता, माया गुप्ता, विश्वकान्त गुप्ता, सरदार रणजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण बैठक में उपस्थित थे।