
नालंदा जिले के नगर परिषद, हिलसा के वार्ड संख्या 26 में नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, भा0प्र0से0, अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा की अध्यक्षता में नगर परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
बिहार सरकार के शहरी विकास एवं जन सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस नगर जन संवाद का उद्देश्य नगर क्षेत्र के नागरिकों की शिकायतों, आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुनना और उनकी प्राथमिकता के अनुसार समाधान सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 26 के नागरिकों ने कई महत्वपूर्ण समस्याएं एवं सुझाव रखे। नागरिकों ने बताया कि कई मोहल्लों में जलनिकासी की समस्या के कारण नाली एवं गली निर्माण की आवश्यकता है। साथ ही, वार्ड में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार की माँग भी प्रमुखता से उठाई गई ताकि जल संचयन एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित हो सके। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट के खराब या अनुपलब्ध होने से रात्रिकालीन आवागमन में कठिनाई हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ पात्र लाभार्थियों को अब तक आवास की स्वीकृति नहीं मिली है, जिसे शीघ्र निष्पादित किए जाने की आवश्यकता बताई गई। इसके अतिरिक्त, सामाजिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन (सम्राट अशोक भवन) के निर्माण की आवश्यकता भी व्यक्त की गई। मोक्षधाम में छाया शेड, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही, विद्युत आपूर्ति की अनियमितता एवं कम वोल्टेज की समस्या को लेकर भी नागरिकों ने चिंता जताई।
कार्यक्रम में आए नागरिकों ने बताया कि इन सुविधाओं के अभाव में दैनिक जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं और नगर परिषद को जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
अनुमंडल पदाधिकारी महोदय ने सभी मुद्दों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, एवं नगर प्रबंधक को त्वरित निरीक्षण कर आवश्यक तकनीकी प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर परिषद के स्तर से यथाशीघ्र कार्यान्वयन की दिशा में पहल की जाएगी ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने जानकारी दी कि नगर परिषद हिलसा द्वारा वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, छड़ी, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही लाभार्थियों का सर्वेक्षण प्रारंभ किया जाएगा, ताकि चिन्हित व्यक्तियों को यथाशीघ्र लाभ प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, पार्षद, नगर परिषद के कर्मी एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।