
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल तत्काल प्रभाव से संशोधित ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार परिचालित की जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –
गाड़ी सं. 03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल पटना से संशोधित समयानुसार 20.55 बजे खुलकर 21.00 बजे राजेन्द्रनगर, 21.11 बजे पटना सिटी, 21.24 बजे फतुहा, 21.34 बजे खुसरुपुर, 21.50 बजे बख्तियारपुर, 22.05 बजे हरनौत, 22.24 बजे बिहार शरीफ, 22.33 बजे पावापुरी रोड, 22.42 बजे नालन्दा रुकते हुए 23.00 बजे राजगीर पहुंचेगी ।
इस प्रकार यह स्पेशल पटना 20.55 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार 23.00 बजे अर्थात 55 मिनट पहले ही राजगीर पहुंचेगी जिससे यात्रियों को इस स्पेशल से पटना से राजगीर की यात्रा के दौरान लगभग 01 घंटे की समय की बचत होगी ।