
नालंदा जिले के कई प्रखंडो में आई बाढ़ के मद्देनजर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । उनके साथ बीडीओ नंदकिशोर सीओ मणिकांत कुमार थे। मंत्री सड़क मार्ग से मकरौता पंचायत के फतेहपुर गांव पहुंचे। वहां बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर भोजन एवं व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद इस क्रम में एक-दो स्थानों पर चल रहे सामुदायिक किचन स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा। ग्रामीणों ने मंत्री से लोकाइन नदी का तटबंध मारती की मांग किया। गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारीयो पर आरोप लगाया कि पिछले वर्ष हुई लोकाइन नदी के तटबंध में कटाव हुई थी। लेकिन विभाग द्वारा समय से तटबंध मरमती नहीं किया गया।मंत्री श्री कुमार ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि जलसंसाधन विभाग के अधिकारीयो पर कारवाई का आवासन दिया।मौके पर जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष अगम कुमार, मिथलेश सिंह, दीपुल कुमार दिनेश कुमार, ताराकांत कुमार, पवन कुमार, सुबोध सिंह रंजीत पासवान, हिलसा मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, युवा जदयू नेता विकास कुमार सहित अन्य लोगों शामिल थे।