
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नवरात्र पर डाकबंगला चौराहा स्थित माँ दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिमा पर फूल, माला और प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की। माँ दुर्गा से बिहार के जनता के लिए समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की कामना की । मुख्य प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा वोटर लिस्ट में संशोधन से नाम काटने पर इलेक्ट्रोनिक मीडिया चैनल पर बताया कि एनडीए सरकार पूरी तरह से हार मान कर चुनाव किसी तरह जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। श्री पारस ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार के दबाव में आकर निर्वाचन आयोग वोटर संशोधन का हवाला देते हुए दलित, पिछड़ो और वंचितों के वोटर लिस्ट से नाम काट रही है। श्री पारस ने कहा कि पुरानी वोटर लिस्ट से ही पूरे राज्य से लेकर 2024 के लोकसभा का चुनाव निर्वाचन आयोग करा चूँकी है। वोटर लिस्ट से 67 लाख लोगों का नाम काट कर वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया। आगे श्री पारस ने कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को बताना चाहिए की पूरे देश में कितनी घुसपैठ बढ़ी है उसका डाटा पूरा केन्द्र सरकार के पास है। इसे केन्द्र सरकार को बताना चाहिए। आगे श्री पारस ने कहा कि बिहार चुनाव के पहले वोटर लिस्ट क्यों नहीं सुधारा गया वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के नाम पर एनडीए सरकार तुष्टीकरण का राजनीति कर रही है जनता इस खेल को समझ चुकी है।