मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए हिलसा एसयू कॉलेज के सभागार में की गयी बैठक
न्यूज़ डेस्क – विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ तैनात रहेंगे। वहां जाकर मतदाता अपना नाम जोड़वा सकते हैं तथा नाम आदि में सुधार भी करा सकते हैं। खासकर कम लिगानुपात वाले मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं का विशेष रूप से पंजीकरण किया जाएगा। मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राधाकांत की अध्यक्षता में शनिवार को हिलसा शहर के एसयू कॉलेज स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। एसडीओ राधाकांत ने कहा कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 21 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में एक जनवरी 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम एवं विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया है।जिसके आलोक में रविवार को लगने बाले निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष शिविर में अधिक से अधिक लोगो का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके और जिन मतदाता की मृत्य हो चुकी है उनका नाम सूची से हटाने एव नाम और फोटो में गड़बड़ी आदि की सुधार की जाएगी।बैठक के अंत उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता और अभियान के प्रति तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई।तथा इसके लिये प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, जिला ब्रांड एम्बेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव, नरेश प्रसाद अकेला, रमेश चन्द्र चौधरी, परमाणु यादव,कुंदन कुमार, तरुण कुमार,संजीत कुमार, धनन्जय कुमार आदि लोग मौजूद थे |
रिपोर्ट – धनपत