परीक्षार्थियों ने राजेंद्र नगर रेलवे ट्रैक को 4.30 घंटे जाम किया ,पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
न्यूज़ डेस्क – रेल प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा राजेंद्र नगर रेलवे ट्रैक को आज जाम कर दिया गया।
सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से वार्ता की तथा मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया किंतु लोग नहीं माने तथा रेलवे ट्रैक को लगभग 4:30 घंटा जाम किया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
आज बिहार का युवा प्रदर्शन को मजबूर है क्योंकि केंद्र में 2 करोड़ प्रति वर्ष और राज्य में 19 लाख नौकरियों का झाँसा देनेवाली झूठी संवेदनहीन सरकार सत्तारूढ़ हैं!
सरकार बहरी हों तो धांधली के विरुद्ध बेरोजगार प्रदर्शन के अलावा क्या करे?
उपद्रव?#RRBNTPC #NTPCRESULT_1Student_1Result pic.twitter.com/ieXYiTUzyH— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 24, 2022
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया फिर भी लोग नहीं माने। तत्पश्चात हल्का बल प्रयोग कर रेलवे ट्रैक को जाम से मुक्त कर सामान्य स्थिति बहाल की गई तथा रेल का परिचालन जारी किया गया।
इस मामले में जिला प्रशासन और जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है तथा चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले को कोचिंग संस्थानों के द्वारा भी प्रेरित किया गया है जिसकी पहचान की जा रही है। वैसे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।