
न्यूज़ डेस्क:- विधान सभा के बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों और विधान पार्षदों ने दोनों हाथों को उठाकर अपने संकल्प को दोहराया| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर उन्होंने नौ बार समीक्षा की है और आगे भी उसे जारी रखेंगे| यह सामूहिक पहल है सदन में भी सबने इसकी शपथ ली
आगे कहा कि प्रशासन और पुलिस पदाधिकरियों को सख्त निर्देश है कि शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कारवाई करें, चाहे वह धंधेबाज हो या कोई सरकारी कर्मी| बैठक में सीएम नीतीश ने कहा की शराबबंदी के लिए लोगों को जागरूकता अभियान भी चलेगा उन्होंने मंत्रियो को निर्देश दिया की विधायकों की बात को सुने और उस पर कारवाई करें|
वहीं विधायकों को कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लेकर वे सजग रहें| क्षेत्र को समस्या को सदन में उठायें और सम्बंधित मंत्रियों से भी इस संबंध में बात करे|
साथ ही सर्कार की योजनाओं का पूरा लाभ जनता को प्राप्त हो सके| बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी आदि ने विचार रखे|