परम्परागत रीति से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
झारखंड और बिहार सब एरिया ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दानापुर और पटना में भारतीय सेना के बहादुरों के अपार बलिदान का जश्न मनाया और कारगिल युद्ध स्मारक, कारगिल चौक में स्टेशन कमांडर, ब्रिगेडियर आरके शर्मा, शौर्य चक्र, सेना मेडल द्वारा बहादुरों की शाश्वत स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की जिसमें पटना के डीएम भी मौजूद रहे।
कारगिल युद्ध स्मारक को फूलों और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया था। 250 वर्दीधारी कर्मियों, गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों की पूरी सभा कारगिल युद्ध और युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के नायकों की यादों से भर गई थी। इस अवसर पर मौजूद दिग्गजों ने प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और गर्व के साथ युद्ध जीतने के गौरव को संजोया।
कारगिल विजय दिवस रामगढ़ और रांची में औपचारिक समारोहों के साथ मनाया गया। रामगढ़ युद्ध स्मारक पर स्टेशन कमांडर, ब्रिगेडियर एस के सती द्वारा और झारखंड युद्ध स्मारक, रांची में ब्रिगेडियर नैय्यर, डिप्टी जीओसी, 23 इंफेंटरी डिविजन द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। ओटीए युद्ध स्मारक पर ब्रिगेडियर डी एस बसेरा, विशिष्ट सेवा मेडल स्टेशन कमांडर द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस समारोह में सभी रैंकों ने भाग लिया।