सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का “समापक भुगतान एवं विदाई समारोह” का आयोजन
न्यूज़ डेस्क – पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल द्वारा आज दिनांक 30.11.2021 को नवम्बर- 2021 माह, में सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों का, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में “समापक भुगतान एवं विदाई समारोह” का आयोजन किया गया।
इसमें मंडल के 14 सेवानिवृत्त रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर, श्री प्रभात कुमार द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया। उन्होंने समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन की कल्पना की तथा कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्मिक विभाग व लेखा विभाग के द्वारा समय से किये गए समापक भुगतान के लिए, सराहना की।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दानापुर द्वारा कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई तथा स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर मंडल रेल(इन्फ्रा) सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।