
आज संध्या 16.50 बजे दानापुर मंडल के इसलामपुर और हिलसा स्टेशनों के मध्य किमी 32/16 के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के अवपथन के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है । परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु दानापुर एवं गया से घटना स्थल के लिए एआरटी एवं क्रेन रवाना हो चुकी है ।
फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
https://youtu.be/r8ktL1jB3FU
रद्द ट्रेनें –
1. दिनांक 03.08.22 को इसलामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर स्पेशल रद्द
2. दिनांक 03.08.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन –
1. दिनांक 03.08.22 को इसलामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इसलामपुर-नटेसर- राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते किया जा रहा है।