आयुष हत्याकांड की हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में SIT की जांच हो: पप्पू यादव

राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सीनियर डिप्टी कलेक्टर के बेटे आयुष की मौत मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है, जाप सुप्रीमो का कहना है कि आयुष की हत्या की गई है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से आग्रह किया है कि ऐसे मामलों को लेकर जो भी डॉक्टर और अस्पताल जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं उन्होंने कहा कि फर्जी अस्पताल और फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । ज्यादातर अस्पताल और नर्सिंग होम लोगों को लूटने का काम करते हैं ।


JAP सुप्रीमो ने कहा कि सीनियर डिप्टी कलेक्टर सूरज कुमार के बेटे आयुष की मौत मामले में SIT की जांच हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में की जाय, जिससे अस्पताल में हुई लापरवाही का सच सामने आए । उन्होंने आरोप लगाया कि आयुष की मौत 3-4 दिन पहले हो चुकी थी लेकिन अस्पताल वालों ने मौत की बात को छुपाया, पप्पू यादव ने कहा इस मामले की पूरी इंक्वायरी होनी चाहिए ।
बता दें कि 21 दिसंबर को फुलवारी शरीफ के मानस हॉस्पिटल में आयुष को एडमिट करवाया गया था । परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में उसके साथ मारपीट की गई थी और रात में उसे नींद का इंजेक्शन दिया जाता था । 12 जनवरी को अस्पताल से तबियत खराब होने की कॉल आई थी और आयुष की मौत हो गई ।


पप्पू यादव ने डिप्टी कलेक्टर पिता, आयुष की मां, उसके भाई और दादी की मौजूदगी में सीएम नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से आग्रह किया कि फर्जी मेडिकल माफिया और डॉक्टर माफिया से निजात दिलाया जाय । साथ ही उन्होंने कहा कि वो तन, मन, धन से आयुष के परिवार के साथ हैं और इंसाफ मिलने तक उनकी मदद करेंगे ।

You may have missed