विपक्ष सरकार का ही अंग है – अवध बिहारी चौधरी
भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन के निलंबन के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के पहली पाली सदन का बहिस्कार किया और विपक्ष की अनुपस्थिति में ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई इस दरम्यान सदन का सञ्चालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि विपक्ष से आग्रह है कि वे सदन में आए ,मेरा मानना है कि वह भी सरकार के ही अंग है वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा अध्यक्ष को मजबूरी में कार्यवायी करनी पड़ी |
पिछले दिनों हुई घटना को लेकर नए विधायकों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे पहली बार चुनाव जीतकर आये है और संसदीय प्रणाली को सीखना चाहते है लेकिन यहाँ जनहित के मुद्दे हंगामा और शोर शराबा में ही गूम हो जा रहे हैं ,वाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने news4headlines से खाश बातचीत में कहा कि वो एक माह पहले से क्षेत्र की समस्या को तैयार कर सदन में उठाने की कोशिस करते हैं लेकिन विपक्ष द्वारा प्रश्नकाल बाधित किये जाने के कारण जनहित के मुद्दे नहीं उठा पा रहे हैं |