गायत्री शक्तिपीठ हिलसा के संचालन की ज़िम्मेदारी अब युवाओं के कंधे पर ,अतिशीघ्र बाल संस्कारशाला शुरू करने के निर्देश
अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवी सदी उज्ज्वल भविष्य का नारा देते हुए युग परिवर्तन करने का भार युवाओं को कंधे पर लेने की बात हमेशा से कहते रहे हैं इसी को देखते हुए अब गायत्री शक्तिपीठ हिलसा का दायित्व युवाओं के कंधे पर सौप दिया गया है |
विदित हो कि पिछले दिनों हिलसा मे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ था जिसमे युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था | खासकर युवाओं की टीम ने दिन रात कड़ी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी ,इसी के मद्देनजर शांतिकुंज के विशेष निर्देश पर नालंदा जिले के समन्वयक हरिहर प्रसाद ने एक पाँच सदस्यीय युवाओं को हिलसा शक्तिपीठ को सुचारु ढंग से चलाने का निर्देश दिया है ,जिला समन्वय समिति नालंदा के पत्रांक 11/2023 पत्र के आलोक मे मंटू कुमार ,अशोक सत्यार्थी,नीरज कुमार ,चंदन कुमार और कुमार वैभव को शक्तिपीठ का संचालन का जिम्मा सौपा गया है |इसके अलावे डॉ आदित्य को बाल संस्कारशाला जल्द से जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है | इसके साथ ही इस पाँच सदस्यीय टीम को अविलंब युवा मण्डल का गठन कर जिले को सूचित करने को कहा गया है |
युवा मण्डल के प्रतिनिधि मंटू कुमार ने बताया कि जल्द ही ग्यारह सदस्यीय युवा मण्डल का गठन किया जाएगा और जल्द ही गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए बाल संस्कार शाला की शुरुआत की जायेगी ,साथ ही युवाओं के मानसिक विकास के लिए साप्ताहिक गोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा ,इसके अलावे गायत्री परिजनों के लिए आईकार्ड भी निर्गत किए जायेगें ,हर रविवार को पूर्व की भाँति गायत्री यज्ञ का सुचारु संचालन के लिए मासिक टीम का भी निर्धारण किया जाएगा ,प्रत्येक रविवार को युवामंडल और प्रत्येक गुरुवार को महिला मण्डल की गोष्ठी की जायेगी |इसके साथ ही हर माह के पुर्णिमा को दीप महायज्ञ का भी भव्य आयोजन किया जाएगा | मण्डल प्रतिनिधि अशोक सत्यार्थी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में नियमित प्रज्ञा योग का भी संचालन किया जाएगा |इसके साथ ही पूरे हिलसा प्रखण्ड के प्रत्येक गाव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिये महिला मण्डल और युवा मण्डल को प्रशिक्षित कर कई टीम बनाई जायेगी साथ ही प्रत्येक माह पंचायत स्तर पर कम से कम एक कार्यक्रम और हर वर्ष प्रखण्ड स्तर पर एक बड़ा आयोजन किए जायेगें जिसमे गायत्री महायज्ञ ,युवा संस्कार शिविर और यूथ एक्स्पो प्रमुख हैं |मंटू कुमार ने बताया गायत्री शक्तिपीठ हिलसा मे अखंड ज्योति पत्रिका और प्रज्ञा पाक्षिक के वार्षिक और आजीवन सदस्य बनाए जायेगें |