मॉब लिंचिंग के शिकार राजेश के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दे केरल सरकार : सम्राट चौधरी
बिहार के रहने वाले राजेश मांझी की केरल के मलप्पुरम में पीट पीटकर हत्या करने की बिहार प्रदेश भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा ने केरल सरकार से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि मृतक बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 36 वर्षीय राजेश मांझी बिहार से मजदूरी का काम करने केरल गया था। वहां इसकी पीट- पीटकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में संज्ञान लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए केरल सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केरल सरकार मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए बतौर मुआवजा दे और बिहार सरकार भी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराए।