नेपाल के माध्यम से बिहार में फैला रहा है चरस का कारोबार
न्यूज़ डेस्क :- अब राजधानी पटना भी उड़ता पंजाब की तरह बनने जा रहा है, क्योंकि अब नशे के सौदागर युवाओं को अपने चपेट में लेते जा रहें है और नशा का कारोबार फैला रहें है| चरस का कारोबार नेपाल से पनप रहा है और ये माफिया अपने सभी राज्यो में अपना गिरोह फैला रहें है| इसी कड़ी में दो थाना क्षेत्रों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और गांधी मैदान पुलिस ने भी मेन तस्कर को पकड़ा है|
यह रवीं वर्मा है जो पूरे बिहार को ऑपरेट करता था और इसके दूसरे साथी को इसके निशान देही पर पकड़ा था| कुछ देर पहले पुलिस ने इसे मीडिया के सामने पूछताछ के बाद लाया सुनिये अपने गुनाहों की कहानी ऐसे मीडिया को घुमा रहा है जैसे ये बेकसूर हो| पुलिस ने इसे बस स्टैंड गांधी मैदान से पकड़ा और शाम में 5 बजे मीडिया कद सामने प्रस्तुत किया|
रवीं वर्मा नेपाल का रहने वाला है और ये मोगली महाराज का दायां हाथ है इस शातिर से पूछताछ में ही आशिफ की गिरफ्तारी समनपुरा से हुई थी| अब मोगली महाराज को पकड़ने के लिए पुलिस लग गई है| अगर मोगली पुलिस की गिरफ्त में आता है, तो नशा गिरोह चलाने वाला बड़ा बादशाह जरूर गिरफ्त में होगा|
रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी