
राजधानी के बहादुरपुर पेट्रोल पंप के समीप बनारसी पान पैलेस के संचालक 30 वर्षीय युवक साहिल राज की हत्या के बाद चौरसिया समाज ने नाराजगी व्यक्त की है अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एनपी प्रियदर्शी आज पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजे के साथ मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी नौकरी देने की मांग की। डॉ एनपी प्रियदर्शी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक की मां पिता सहित सभी परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि चौरसिया समाज हमेशा इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा मिलेगा और उन्हें जो कुछ भी मदद की जरूरत पड़ेगी उन्हें वो मदद करेगें ।अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एनपी प्रियदर्शी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना सुशासन पर प्रश्न चिन्ह है उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की त्वरित जांच कराएं और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दे ,
डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध की घटना सरकार के विकास में बाधक हो जाएगा और पुनः बिहार अपराध की भूमि के नाम से जाना जाएगा इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए बिहार की धरती पर सरेआम हत्या होना बेहद गंभीर है सरकार को अपनी पुरानी छवि में लौटनी होगी और प्रशासन को खुली छूट देनी होगी, ताकि ऐसे बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को पटना में जल्दी से जल्दी अंकुश लगाया जा सके ,जो वीडियो में दिखा रहा है उसे यह साफ प्रतीत होता है कि अपराधी खुलेआम पिस्टल लेकर के घूम रहे हैं और इधर से उधर लहरा रहे हैं जबकि आसपास 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप और पुलिस की चौकी है और अपराधी इस तरह से निरंकुश होकर घटना को अंजाम दे दिया जो पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है ऐसे में जरूरत है कि सरकार इन अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोई कठोर और कारगर कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना घटे।