रेलवे भर्ती हेतु निकाले गए नोटिफिकेशन से फैले भ्रांतियों को दूर करने हेतु कोचिंग संस्थाओं के साथ रेल प्रशासन की बैठक

विदित हो कि पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए थे । इस नोटिफिकेशन में निकाले गए सीटों की संख्या से अभ्यिर्थियों में कुछ भ्रांति पैदा हुआ कि यह काफी कम संख्या में है और उन्होंने कई जगह रेल परिचलन को प्रभावित करने का प्रयास किया ।

इस भ्रांति को दूर करने हेतु आज रेल प्रशासन एवं 50 कोचिंग संचालकों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में रेल प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल, माननीय रेल मंत्री जी के ओएसडी श्री वेद प्रकाश एवं कार्यपालक निदेशक (स्थापना)/रेल भर्ती बोर्ड/रेल मंत्रालय श्री राजीव गांधी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । बैठक में रेल प्रशासन की ओर से कोंचिग संचालकों को तथ्यों से अवगत कराया गया तथा उनसे यह आग्रह किया गया कि वे रेलवे भर्ती की प्रक्रिया से उपजे भ्रांतियों को दूर करने हेतु छात्रों/अभ्यिर्थियों को समझाने का प्रयास करें ।

इस बैठक के उपरांत महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा महेन्द्रू, पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया जहां उन्होंने नोटिफिकेशन से उपजे भ्रांतियों को दूर किया । उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि भारतीय रेल द्वारा पिछले एक साल में लगभग 1.5 लाख लोगों को नौकरी दी गयी है । कोरोना और कुछ अन्य दूसरे कारणों से कुछ सालों की वैकेंसी एक साथ निकाली गयी थी । अब रेल प्रशासन द्वारा भर्ती हेतु नई प्रक्रिया के तहत नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष वैकेंसी की गणना की जायेगी और वैकेंसी निकाल कर नियुक्ति की जायेगी । इससे अभ्यिर्थियों को हर वर्ष मौका मिलेगा । अगर किसी वर्ष किसी कारण से कोई अभ्यिर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से चूक जाता है तो उसे अगले वर्ष मौका मिल सकेगा । इससे एक दूसरा फायदा यह भी होगा कि जो अभ्यिर्थी परीक्षा पास करेंगे उन्हें तुरंत नियुक्ति कर दिया जायेगा । उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा । साथ ही रेलवे को भी यह फायदा होगा कि समय पर जरूरी रेलकर्मी उपलब्ध हो जाएंगे । उन्होेंने कहा कि रेलवे के इस नये सिस्टम से अभ्यिर्थियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा ।

You may have missed