पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का हुआ कांग्रेस में विलय, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (लो) का कांग्रेस में विलय के बाद बिहार समेत देशभर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के नेतृत्व में पार्टी को विलय करने का यह निर्णय देश और संविधान हित में लिया गया है। श्री पप्पू यादव जी और उनके लाखों समर्थक कांग्रेस की विचारधारा के साथ चलने को सहज है। इसलिए पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी और जनता के लिए काम करने वाली पार्टी विलय किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के मर्जर के बाद तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल है। आज का यह दिन हम सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं के लिए ऐतिहासिक है। सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। यह विलय सच में साधारण नहीं बल्कि ऐतिहासिक है, जिसके तहत आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के साथ उनके पुत्र भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव और हमारी पार्टी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हमारी नीतियां कांग्रेस पार्टी की नीतियों और दिशा से प्रभावित रही है ऐसे में उनके साथ मिलकर चलना समय के साथ-साथ संविधान की रक्षा के लिए भी बेहद जरूरी था।

उन्होंने कहा कि इससे पहले महागठबंधन के बड़े नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद और नेता विपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी से मुलाकात के बाद आज ऐतिहासिक फैसला लिया गया इससे हमारी पार्टी के सभी नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी उत्साह चरम पर है। हम इस कदम का स्वागत करते हैं और कांग्रेस नेतृत्व को भरोसा दिलाते हैं कि कोसी और सीमांचल से बीजेपी की हार सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि यह बदलाव की नई दस्तक है 10 साल के कुशासन के खिलाफ पूर्णिया समेत देश भर में आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में बदलाव की आंधी चल रही है, जिसमें हम सभी अपने अभिभावक आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के साथ मजबूती से शामिल हैं।

You may have missed