गया, भागलपुर, दरभंगा समेत 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब की सेवा
राजधानी पटना में टैक्सी कैब सेवा की सफलता के बाद अब बिहार के अन्य प्रमुख शहरों में भी ओला, उबर, सवारी मिथिला की और रैपिडो जैसी बाइक और टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनियों की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके लिए परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने संबंधित सभी एग्रीगेटर कपनियों के प्रतिनिधियों को निदेश दिया है।
प्रथम फेज में 13 जिलों में शुरु हो जायेगी टैक्सी सेवा
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगुसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिला में बाइक और टैक्सी सेवा शुरु करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम फेज में इन 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी। वहीं द्वितीय फेज में कुल 25 जिलों में शुरू होगी।
परिवहन सचिव ने जल्द से जल्द टैक्सी सेवा शुरू करने का दिया निर्देश*
शनिवार को परिवहन सचिव द्वारा आई०आई०एम०, बोधगया में परिवहन कार्यालय गया के कार्यों की समीक्षा के दौरान इन सभी एग्रीगेटर प्रतिनिधियों को पुनः निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
मोबाईल द्वारा किराये पर टैक्सी की ले सकते हैं सुविधा
एग्रीगेटर सर्विस उपलब्ध होने से किराए पर टैक्सी / CAB का उपयोग करने से उपयोगकर्ता के मन में संशय की भावना नहीं होती है। साथ ही साथ टैक्सी सेवा प्रदाता चिंता एवं संशय से मुक्त रहते हैं कि उनकी वाहन का उपयोग Registered Person के द्वारा किया जा रहा है, अतः यह दोनों (उपयोगकर्ता एवं सेवाप्रदाता) के लिए उपयोगी है। सबसे महत्वपूर्ण है कि इस सुविधा के उपलब्ध होने पर उपयोगकर्ता कहीं भी किसी भी समय अपने मोबाईल के द्वारा किराया पर टैक्सी की सुविधा ले सकते हैं।
टैक्सी सेवा शुरु करने के लिए परिवहन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
टैक्स कैब की सेवा शुरु करने के लिए परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी एवं टैक्सी कैब सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
कैंप लगा वाहनों का कराएं फिटनेस, परमिट और कन्वर्जन
परिवहन सचिव ने संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैब में यूज़ होने वाले वाहनों का कैंप लगा कन्वर्जन कराएं एवं वाहनों का फिटनेस और परमिट दें।
टैक्सी सेवा से यात्रियों की सुविधा के साथ रोजगार का भी होगा सृजन
बैठक में परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि उक्त कंपनियां बिहार के विभिन्न शहरों में अपनी प्रीपेड बाइक और टैक्सी सेवाएं शीघ्र प्रारंभ करें, ताकि राज्य के नागरिक पटना के अलावा अन्य शहरों में भी परिवहन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ओला, उबर, सवारी मिथिला की और रैपिडो जैसी कंपनियों की सेवा मिलने से यात्रियों की सुविधा बढेगी एवं रोजगार का भी सृजन हो सकेगा।
सुरक्षित और किफायती यात्रा का मिलेगा अवसर
श्री अग्रवाल ने कहा कि इन सुविधाओं से बिहार के नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा का अवसर मिलेगा। वे अब ओला और उबर के माध्यम से अपनी यात्रा को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सरल बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं का लाभ पहले से ही पटना में उपलब्ध है और अब यह अन्य शहरों में भी मिलेगा।
पटना के अलावा अन्य जिलों में रेंटल कार सेवा का होगा विस्तार
रेंटल कार सेवा का विस्तार पटना के अलावा गया- बोधगया एवं अन्य जिलों में किया जायेगा। गया जिला राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए विशेष महत्ता रखता है। गया जिला स्थित महत्वपूर्ण स्थल-विष्णुपदर मंदिर, महाबोधि मंदिर एवं बौद्धकालीन विभिन्न स्थल (कुर्कीहार) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है। सालों भर गया में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन होता रहता है।
ऑनलाइन कार रेंटल सेवा से जुड़े कम्पनी टैक्सी बुकिंग और कॉर्पोरेट कार रेंटल सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। इस तरह का परिवहन सुविधा काफी सुरक्षित साबित हो रही है। मोबाईल के एक क्लिक पर इसका उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान में इस तरह की सर्विस बिहार के राजधानी पटना में प्रदान की जा रही है।
सुविधा और सुरक्षित यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है ऑनलाइन कार रेंटल
सुरक्षित व सहुलियत यात्रा के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी महत्वपूर्ण है। देश-विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रियों सहित एकल यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी लाभप्रद व सुरक्षित है।