बैकों के डूबने पर अब जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबेगा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूज़ डेस्क:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि बैकों के डूबने पर अब जमाकर्ताओं का पैसा नहीं डूबता है उनकी जमा रकम का समयबध्द तरीके से भुगतान किया जाता है| उन्होंने कहा कि सरकार के जमा बीमा सुधार से खाताधारकों का बैकिंग प्रणाली के प्रति भरोसा बढ़ा है| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जमाकार्ताओं को पहले दबाव वाले बैकों से पैसा वापस पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन अब बैकिंग प्रणाली के प्रति भरोसा बढ़ा है|
उन्होंने कहा कि आज का नया भारत समस्याओं के समाधान पर जोर लगाता है, समस्याओं को टालता नहीं है| बैकिंग क्षेत्र में सुधारो पर प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे बैकों को सक्षम बनाने, उनकी क्षमता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उनका विलय सार्वजानिक क्षेत्र के बड़े बैकों के साथ किया जा रहा है| प्रधानमंत्री में बताया कि हमारे देश में समस्या सिर्फ बैंक खातों की नहीं थी, बल्कि दूर-सुदूर तक बैकिंग सेवाएं पहुँचाने की भी थी| आज देश के हरेक गांव में पांच किलोमीटर पर बैंक शाखा या बैंकिंग प्रतिनिधि की सुविधा है|
रिपोर्ट :- प्रतिमा