पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर निकाली गई ‘सुशासन पदयात्रा’, हजारों लोगों ने लिया भाग

‘भारत रत्न’ से अलंकृत देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ‘ सुशासन पद यात्रा’ निकाली गई। इसमें दिग्गज नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आमलोग भी बड़ी संख्या में भाग लिए।

यह पदयात्रा बोरिंग रोड चौराहा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पंचमुखी महावीर मंदिर तक गई। पदयात्रा के बाद महावीर मंदिर के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वाजपेयी सदैव सुशासन और जनकल्याण सरकार के पैरोकार रहे। उनकी जब सरकार बनी तो उन्होंने इसे धरातल पर उतारकर भी दिखाया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सही अर्थों में अजातशत्रु थे। भाजपा के नेताओं के अलावा अन्य दलों में भी उनके प्रशंसक रहे। दृढ़ निश्चय की प्रतिमूर्ति रहे अटल बिहारी के विषय में कहा जा सकता है कि वे अटल थे और सदैव अटल ही रहेंगे।

इस अवसर पर मंत्री बिहार सरकार नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी जी एवं नव मनोनीत मंडल अध्यक्षगण एवं अन्य सम्मानीयजन उपस्थित रहे

You may have missed