वीर बाल दिवस पर ‘जो बोले सो निहाल’, ‘सत श्री अकाल’ और ‘वाहेगुरु जी खालसा,वाहेगुरु जी की फतेह’ के खूब लगे जयकारे
भाजपा बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और साहिबज़ादे बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर पटना साहिब विधानसभा बारे की गली स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी हॉल में ‘वीर बाल दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दसवें गुरु गोविंद सिंह के शहीद साहिबजादों को याद कर नमन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म और सच्चाई को स्थापित करने के लिए पंच प्यारे स्थापित किया गया। वीर बालकों की कहानी हमारे लिए प्रेरणादायक है, इनपर हम गर्व करते है और इन्हे नमन कर श्रद्धांजलि देते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 मे इनके शहादत पर वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया था। आज तीसरी बार यह दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म को बचाने के लिए और समाज मे सच्चाई को स्थापित करने के लिए पंच प्यारे बनाया गया। उन्होंने कहा कि उन भाइयों ने कितनी बहादुरी के साथ अपने धर्म और देश के लिए शहादत देने का काम किया, वह आज हमलोगों के लिए वह प्रेरणा देता है। आज हमें उन पर गर्व है और आज हम उन्हें नमन करते हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हमारी नसों मे गौरव का खून दौड़ रहा है। कई देशो की दशा एवं दिशा बदल गई लेकिन भारत नही बदला। मां भारती के सम्मान मे प्राणो की आहुति देने वाले को नमन है। माता गुजरी ,गुरु गोविंद सिंह ,जोरावर सिंह, फतेह सिंह को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि हम इसी बलिदानियों की हम संतान हैं।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं मंगलदोई सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि 10 वें गुरु गोविंद सिंह जन्म यहीं पटना में हुआ। इनके साहिबजादों ने धर्म, संस्कृति और विरासत के लिए अपने प्राणो को न्यौछावर किया ऐसे बहुत कम लोग मिलेंगे। जिस प्रकार से मुगलो के अक्रांताओ ने 9 साल के जोरावर सिंह और 7 साल के फतेह सिंह कि क्रूरता से प्राण लिया यह अकल्पनीय है। यह एहसास करने की चीज है कि कितनी यातनायें और क्रूरता किया गया होगा। इन वीर बालको ने धर्मांतरण नही किया और अपने संस्कृति के लिए प्राण दे दियें।
उन्होंने कहा कि हम केवल सिर्फ श्रद्धांजलि देकर इनको नहीं छोड़ेंगे बल्कि इनकी शहादत को जन -जन तक पहुंचायेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसा संकल्प लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष व पटनासाहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा जब -जब देश पर संकट आया तो युवाओं ने प्राणों की आहुति देकर इसकी रक्षा की है। आजादी के वर्षो बाद भी विदेशी चिन्ह,विदेशी संस्कार देखने को मिलता रहा।नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे शहीदों को सम्मान और विदेशी चिन्हो और अक्रांताओं को समाप्त किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान वीर बाल दिवस के मौके पर निबंध,गायन,कविता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और उसके बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माता गुजरी ,गुरु गोविंद सिंह ,जोरावर सिंह, फतेह सिंह के जीवनी और मुगलों के द्वारा अत्याचार पर प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान तख्त हरमिंदर साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, दीघा विधायक संजीव चौरसिया,मेयर सीता साहू, शिवनारायण महतो, महानगर अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, सरदार गुरविंदर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम का संचालन विधानपार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, कार्यक्रम संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभाकर मिश्रा एवं अमित कनौजिया ने किया।