कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 03 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (डीडीयू-सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-रांची-सम्बलपुर-विजयवाड़ा के रास्ते) – गाड़ी सं. 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025, शनिवार को तिरुपति से 20.55 बजे खुलकर सोमवार को 11.25 बजे सोननगर, 11.45 डेहरी ऑन सोन, 12.08 बजे सासाराम, 12.45 बजे भभुआ रोड, 13.15 चंदौली मंझवार एवं 14.20 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.45 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07108 बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2025, सोमवार को बनारस से 17.30 बजे खुलकर 19.05 बजे डीडीयू, 19.33 बजे चंदौली मंझवार, 19.55 बजे भभुआ रोड, 20.20 बजे सासाराम, 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.53 बजे सोननगर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 05.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 07109/07110 नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल (डीडीयू-सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-रांची-सम्बलपुर-राजमुंदरी के रास्ते) – गाड़ी सं. 07109 नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2025, रविवार को नरसापुर से 06.00 बजे खुलकर सोमवार को 11.25 बजे सोननगर, 11.45 डेहरी ऑन सोन, 12.08 बजे सासाराम, 12.45 बजे भभुआ रोड, 13.15 चंदौली मंझवार एवं 14.20 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.45 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07110 बनारस-नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2025, सोमवार को बनारस से 17.30 बजे खुलकर 19.05 बजे डीडीयू, 19.33 बजे चंदौली मंझवार, 19.55 बजे भभुआ रोड, 20.20 बजे सासाराम, 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.53 बजे सोननगर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 05.00 बजे नरसापुर पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 04153/04154 कानपुर-भागलपुर-कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल (प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-मुंगेर के रास्ते) – गाड़ी सं. 04153 कानपुर-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 06 जनवरी से 17 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को (13 एवं 27 जनवरी को छोड़कर) कानपुर से 14.00 बजे खुलकर 16.40 बजे प्रयागराज, 19.25 बजे डीडीयू, 23.45 बजे पाटलिपुत्र, अगले दिन 00.40 बजे हाजीपुर, 02.40 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 04154 भागलपुर-कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 07 जनवरी से 18 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को (14 एवं 28 जनवरी को छोड़कर) भागलपुर से 11.00 बजे खुलकर 17.10 बजे पाटलिपुत्र, 21.20 बजे डीडीयू, अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज रूकते हुए 04.30 बजे कानपुर पहुंचेगी ।