16 दिसम्बर को वाल्मिकीनगर में होगी हम राष्ट्रीय परिषद की बैठक,मांझी समेत तमाम नेता होगें शामिल
न्यूज़ डेस्क – हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (तीन दिवसीय) दौरा पर बाल्मीकि नगर अतिथि गृह बेतिया(पश्चिम चंपारण) मे रहेंगे ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन 16 दिसंबर को होने वाली हम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद में भाग लेने के लिए पटना से 15 दिसंबर को बाल्मीकि नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी नेताओं के साथ आज लगभग 1 घंटे तक राष्ट्रीय परिषद की होने वाली बैठक तैयारी को लेकर चर्चा की।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान हम पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की होने वाली 16 दिसंबर की बैठक की तैयारी को लेकर बाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) के लिए पहले ही प्रस्थान कर चुके हैं।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी संगठन के साथ और भी मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर घोषणा की संभावना है। यह बैठक पार्टी संगठन को ध्यान में रखकर बहुत ही खास मानी जा रही है।
बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के माननीय विधायक एवं बिहार सहित अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में डेलीगेट इस बैठक में भाग लेंगे।