मुख्यमंत्री के उदासीनता के कारण जमुई मेडिकल अस्पताल के निर्माण में काफी विलंब – चिराग।
न्यूज़ डेस्क :- लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय चिराग पासवान जी ने जमुई में हुए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों में लिया है| चिराग ने कहा कि जमुई में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य अब तक पूरा हो गया होता, लेकिन मुख्यमंत्री के उदासीनता के कारण अस्पताल का निर्माण करने में काफी लम्बा समय लग गया।
जबकि केंद्र सरकार ने चिराग के अधिक प्रयासों के पश्चात अनुशंसा की थी, परियोजना इतने दिनों तक लंबित रहा। कि चिराग ने इस विलंब को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की कडी आलोचना की है, उन्होंने राज्य सरकार पर जमुई जिले में विकास कार्य को लेकर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया, आज इस अस्पताल में शिलान्यास स्थल पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित जमुई जिले के लिए यह अस्पताल बहुत ही उपयोगी होगा|
चिराग पासवान ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए अधिकांश राशि केंद्र सरकार इकठ्ठा कराएगी| इस शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र के किसी प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं करना, जबकि यह केंद्र सरकार की परियोजना है| जमुई के सांसद ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार का, राज्य सरकार औपचारिक जानकारी देना जरूरी नहीं समझा|
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी