चारा घोटाले के पांचवे मामले में तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद लालू यादव को हिरासत में लिया गया
रांची – चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है इसी केस में 24 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी भी कर दिया गया है सीबीआई की विशेष अदालत ने 36 लोगों को 3-3 साल की कैद की सजा सुनाई है सजा के बिंदु पर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अदालत में 21 फरवरी को सुनवाई होगी फिलहाल लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है |
इधर लालू के वकील प्रभात कुमार ने अदालत में एक आवेदन दिया है और उनके के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जेल भेजने के बजाय रिम्स में शिफ्ट करने का आग्रह किया है
गौरतलब है की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए के अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 75 लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है वही बरी होने वालों में दीनानाथ सहाय राजेंद्र पांडे एनालहक सनाउल हक मोहम्मद हुसैन साकेत बिहारी कश्यप रंजीत सिन्हा अनीता प्रसाद बलदेव साहू रामअवतार शर्मा चंचल सिन्हा रामाशंकर सिंह कांति सिंह वसंत सिन्हा और मधु मेहता के नाम शामिल है
गौरतलब है कि करोड़ों रुपया के इस चारा घोटाले से जुड़े पांच मामलों में लालू यादव को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है कोर्ट के इस फैसले के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में रांची से लेकर पटना तक मायूसी छा गई है लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती लालू यादव के साथ हैं लेकिन लालू यादव की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव फिलहाल अभी पटना में ही है
जैसा कि आपको मालूम है लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के 4 मामलों जिनमें देवघर चाईबासा रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका मामले में जमानत मिली हुई है और वो जेल से बाहर थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था और कुछ दिन पूर्व ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे पटना पहुंचे थे और रांची की अदालत में फैसले आने की वजह से रांची गए हुए हैं जहां से खबरे आ रही है कि अदालत ने फैसले आने के बाद उन्हें हिरासत में लेने के आदेश दिए हैं लेकिन लालू यादव के वकील की ओर से उन्हें जेल की बजाय रिम्स में शिफ्ट करने का आग्रह किया है |