इस्लामपुर विधायक ने एकंगरसराय प्रखंड के आर जे डी कार्यालय में लगाया जनता दरबार

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद  विधायक राकेश कुमार रौशन  ने एकंगरसराय प्रखंड के आर जे डी कार्यलय में जनता दरबार लगाया । जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आए हुए स्थानीय जनता ने अपने समस्याओं को एक -एक कर  विधायक  को अवगत कराया । जिसमे स्थानीय जनता ने अपनी समस्या में मुख्य रूप से इंदिरा आवास योजना में हो रहे धांधली का मुद्दा छाया रहा। एकंगरसराय प्रखंड के केशो पुर पंचायत ग्रामीणों के द्वारा आवास सहायक पर आरोप लगाया की पहली किस्त में दस दस हजार रूपए लिया है और दूसरी किस्त के लिए फिर से रूपए माग रहा है और नही देने पर दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है वही जमुआवा पंचायत के मुखिया के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकरी पर गंभीर आरोप लगाए कि एक ही व्यक्ति को दो दो बार इन्दिरा आवास दे दिया गाया है और कई पंचायत से आए ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकरी तथा इंदिरा आवास सहायक पर प्रधान मंत्री इंदिरा आवास योजना में 25-25 हज़ार रूपया लेने का आरोप लगाया है। तथा साथ में आए स्थानीय लोगों ने पेंशन, भूमि विवाद जिसमे जमीन का मोटेशन रशीद न कटना दाखिल खारिज न होने जैसी और कई अन्य समस्याओं से राजद विधायक  को अवगत कराया।राजद विधायक rakesh raushan  ने तुरंत करवाई करते हुए दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा कर तुरंत समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

You may have missed