नालंदा जिला में 75 हजार मामला लंबित है ,कार्य के प्रति जजों को गम्भीर होने की जरूरत है तभी लोगो को न्याय मिलेगा- संजय करोल

नालन्दा के बिहारशरीफ और हिलसा व्यवहार न्यायालय मिलाकर अबतक जिला में 75 हजार लंबित मामला पड़े है कार्य के प्रति जजों को गम्भीर होने की जरूरत है तभी लोगो को न्याय मिलेगा। उक्त बातें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करौल शनिवार को हिलसा ब्लॉक कॉलनी स्थित जजेज आवास का विधिवत उद्घाटन कर कहा । उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि नालन्दा आने का अबसर मिला।यहां के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल रही थी जो आज हमें देखने को मिला।यहां के लोग ईमानदार ही नही बल्कि संघर्षरत और मेहनतकश भी है।युवा अपने मेहनत के बल पर मुकाम तक पहुचने के लिये प्रयासरत है।इस क्षेत्र के बहुत से ऐसे गरीब है जिनका हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट जाना सम्भव नही है उन्हें अनुमण्डल स्तर पर स्थित व्यवहार न्यायलय ही सुप्रीम और हाईकोर्ट होता है जहाँ उन्हें न्याय मिलना चाहिये।आगे उन्होंने नालन्दा में पेंडिंग पड़े केस का जिक्र कर कहा कि निराशाजनक बात है कि नालन्दा जिला में 75 हजार केस पेंडिंग है जिसमे हिलसा कोर्ट के 40 हजार केस पेंडिंग है पेंडिंग केस में कुछ ऐसे मामले लंबित है जो 1962 कि है जो सोचनीय विषय है।उन्होंने कहा कि कोर्ट भी एक मन्दिर है जहां सभी मजहब के लोग न्याय की उम्मीद लेकर आते है। भारत का संविधान नही बल्कि एक किताब है जिसमे अंकित आर्टिकलो के माध्यम से आम लोगो को न्याय मिलता है।जजेज फैसले पर किया गया हस्ताक्षर केबल हस्ताक्षर ही नही बल्कि किसी की जिंदगी भी होती है।आगे उन्होंने कहा कि यहाँ की ई फाइलिंग की फैसिलिटी केबल हाईकोर्ट में होती है अब उसे अनुमण्डल स्तर पर भी करने का प्रयास होगा।यहाँ के जज काम के प्रति रुचि रखते है।पेंडिंग पड़े मामलों को निष्पादन कार्य मे तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिन्हें अपने अधिकार पाने के बारे में जानकारी न हो उनके बीचों में पहुचकर जानकारी देने का प्रयास करे।वही हाईकोर्ट के निरीक्षी जज सत्यव्रत वर्मा ने हिलसा व्यवहार न्यायलय का निरीक्षण भी किये।बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना और हर सम्भव समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।इससे पहले हाईकोर्ट के दोनो न्यायधीशों को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दिया गया तथा न्यायधीशों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रभारी जिला न्यायाधीश इसरार अहमद, जज अजित कुमार सिंह, नीलेश भारद्वाज, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर,धर्मेश गुप्ता,चंदन कुमार, कुणाल चंद्र सिंह, बीडीओ प्रिया कुमारी, बार एसोसिएशन के नागेंद्र कुमार,आदि मौजूद रहे।

You may have missed