Pmch के जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त,जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों की पिटाई का वीडियो आया सामने
बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल पांचवें दिन समाप्त हो गयी। स्वासथ्य विभाग के अधिकारियों के हुई बैठक के बाद चिकित्सकों की पूरी सुरक्षा के आश्वासन मिलने के बाद जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ले लिया है और तत्काल प्रभाव से काम पर लौट गए हैं। हालांकि इसके पूर्व चिकित्सकों के करतुत का वीडियो सामने आया है। उस विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसे विवाद पर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे। वीडियो में दिख रहा है कि जूनियर डॉक्टर मरीज के परिजनों की बेहरमी से उस परिवार के सदस्यों को पीट रहे हैं, जिनके परिजन की मौत हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के टाटा वार्ड में एक जूनियर डॉक्टर मरीज के परिजनों को बुरी तरह पीट रहे हैं। परिजन डॉक्टर को रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे किन्हीं की नहीं सुन रहे हैं। सुरक्षाकर्मी भी मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं। मगर डॉक्टरों ने उनकी नहीं सुनी। वे परिजन को पीटते जा रहे हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी में पूरी तस्वीर कैद हो गयी थी। हालांकि इस वीडियों को चिकित्सकों ने एडिट किया हुआ बताया है और कहा की जल्द पूरी वीडियो जारी की जाएगी। पांचवे दिन भी देर शाम तक जारी हड़ताल की वजह से इमरजेंसी सेवा बुरी तरह प्रभावित थी। ओपीडी वार्ड में सीनियर डॉक्टर बैठ तो थे हैं। लेकिन जूनियर डॉक्टर के नहीं रहने के कारण यहां भी मरीजों का इलाज बुरी तरह प्रभावित रहा। दूर-दराज के क्षेत्रों से इलाज की उम्मीद से पहुंचे मरीज बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर हुए।