पटना स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक नया एग्जीक्यूटिव लाउंज खोला गया।

रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा और यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी भाग में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक नया एग्जीक्यूटिव लाउंज खोला गया है।


आज दिनांक 27.9.22 को दानापुर के डीआरएम श्री प्रभात कुमार की उपस्थिति में इस लाउंज का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को अब बेहतर अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी।

इस एग्जीक्युटिव लाउंज बनाने का मकसद जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। इस कड़ी में बेहतर सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पटना जंक्शन पर अब यात्रियों को रेल का इंतजार करना आनंददायक होगा।

You may have missed