शराब की बोतल मामले में नहीं मिल रहा ठोस सुराग, कुछ दिन पूर्व विधान सभा परिसर में मिली थी शराब की बोतलें
न्यूज़ डेस्क:- बिहार विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने के मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रही है|
पुलिस टीम ने गुरुवार को भी कई कैमरों को खंगाला| पुराने फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं| पुलिस उस व्यक्ति से भी पूछताछ करने की कोशिश में लगी हुई है, जिसने पहली बार शराब की खाली बोतलों को देखा था| इस पुरे प्रकरण में सीसीटीवी कैमरा ही पुलिस को एक ठोस सबूत का पता साबित हो सकता है| दूसरी और पुलिस कोर्ट से शराब की खाली बोतलों को एफएसएल भेजने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है कोर्ट से आदेश मिलते ही शराब की खाली बोतलों को एफएसएल भेजा जायेगा| गौरतलब है कि विधानसभा के स्टाफ पार्किंग एरिया के समीप बीते 30 नवम्बर को शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी थी| इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये गये थे|