पुलिस ने अपहरण के 48 घंटे के अंदर 4 वर्षीय बच्चे को किया बरामद
न्यूज़ डेस्क – इस्लामपुर थाना क्षेत्र से 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने गुरुवार की शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत सोमवार को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खाड गोरैया गांव निवासी शिव शंकर यादव के 4 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार को चॉकलेट का प्रलोभन देकर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। घटना के संबंध में इस्लामपुर थाना कांड संख्या 608/2021 के तहत अज्ञात अपराधियों के बीच प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस कांड की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस कप्तान हरिप्रसाद एस के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में 8 सदस्य एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय पहलुओं पर गहन अनुसंधान करते हुए अपहरण कर्ताओं के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी शुरू कर दिया। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपराध कर्मी विगत मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे बेन थाना के आसपास अपहृत बच्चे को छोड़कर भाग गए। इसके बाद मामले की अनुसंधान कर रहे इस्लामपुर थाना के अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव ने बच्चे को बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि अपहृत बच्चे का पिता शिव शंकर यादव अत्यंत निर्धन परिवार से आते हैं। एक मजदूरी करने के लिए मद्रास में रहते हैं। विगत छठ पर्व के दौरान शिव शंकर यादव अपने घर पर आए थे। इनको गांव एवं आसपास के लोगों से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी। ऐसी स्थिति में फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला मानव अंग की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी होने के बाद ही घटना के कारण के बारे में स्पष्ट हो पाएगा। एसआईटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अलावा इस्लामपुर के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा, थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डीआईयू नालंदा के प्रभारी चंदन कुमार, परवलपुर के थानाध्यक्ष शशि रंजन सिंह, तेलहाडा थाना के अवर निरीक्षक कुणाल चंद्र सिंह, इस्लामपुर के अवर निरीक्षक आबू तालिब अंसारी , इस्लामपुर के अवर निरीक्षक तथा इस मामले के अनुसंधानकर्ता उमेश प्रसाद यादव शामिल थे।